बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने 7 लाख 20 हजार रुपये के 60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो समैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान रहपुरा अण्डरपास पर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय एवं उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने अरविंद निवासी मोहल्ला नौगवां कस्बा फतेहगंज पश्चिमी, भूपेंद्र निवासी कैथोला बेनीराम भोजीपुरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 60 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह स्मैक कस्बा के मोहल्ला नौगवां निवासी प्रशांत कुमार से छिपकर खरीद कर लाते हैं। खरीदी स्मैक को मंहगे दामों पर घूम घूम कर बेंच देते हैं। मुनाफे को तीन मिलकर बांट लेते हैं। पुलिस ने आरोपी अरविंद, भूपेंद्र एवं प्रशांत कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अरविंद एवं भूपेंद्र को जेल भेज दिया। एक फरार आरोपी को बांछित किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।।
बरेली से कपिल यादव