चंदौली-जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस को सफलता मिली पुलिस ने 6 पशुओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई जुट गई जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे।
जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक को गर्गमुनि राय को मुखबिर सूचना मिली की एक पिकप में पशु लदे हुए इलाहाबाद की तरफ से आ रहे है जो कि बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जा रहे है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चकिया तिराहे पर इलाहाबाद की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी तभी एक पिकप संख्याUP-65/DT-3780 आते हुए दिखाई दिया पुलिज़ टीम द्वारा वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक नहीं गाड़ी की गति तेज कर भागने लगा जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ दूर जाते-जाते उसे घेर लिया लेकिन मौका पाकर उसमें सवार 2 अभियुक्त फरार हो गये।जब कि पुलिस ने एक अभियुक्त को दौडाकर धर दबोचा व
वाहन की तलाशी ली तो पिकअप में उसमें बेतरतीब ढंग से बधे क्ष राशि बैल बरामद हुए साथ ही एक लोहे का चापड़ भी मिला पुलिस ने पिकअप कोशिश कर पशुओं को मुक्त कराया वह गिरफ्तार अभियुक्त को 11 पशु क्रूरता अधिनियम सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त हाफिज उर्फ सोनू बिहार प्रांत के भभुआ जिले में स्थित दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव का निवासी बताया जाता है।
-सुनील विश्राम