बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने 53 ग्राम अवैध स्मैक, दो मोबाइल, एक बाइक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर एक बांछित किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान रहपुरा अण्डरपास से स्मैक तस्कर फरदीन पुत्र मौसम खान निवासी मो. शेखपरा नई बस्ती थाना मीरगंज को 53 ग्राम अवैध स्मैक (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत 6 लाख 36 हजार रुपये है), दो मोबाइल फोन सैमसंग, एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया। पूंछतांछ मे आरोपी ने बताया कि यह स्मैक शानू निवासी मो. अन्सारी वार्ड नंबर 9 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी से खरीदी। पुलिस ने शानू को मुकदमे में बांछित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव