चन्दौली- खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां 6 दिसम्बर बाबरी विध्वंस बरसी को देखते हुवे पीडीडीयू रेलवे स्टेशन के समस्त प्लेटफार्मो तथा रेलवे कैंपस एरिया में जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा जांच अभियान चलाया गया। आप को बतादे की आज 6 दिसम्बर को बाबरी विध्वंस बरसी पे पीडीडीयू स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त रूप से डाग स्क्वायड के साथ रेलवे स्टेशन और विभिन्न ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाकर स्टेशन के आस पास संदिग्ध ब्यक्ति व सामानों की डॉग स्क़्वायड की मदद से यात्रियों के सामान की तलाशी लेने के साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु दिखने पर इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी अथवा रेलवे के किसी कर्मी को देने का आह्वान किया गया.कहा कि चलती ट्रेन में हमेशा खिड़की दरवाजे बंद रखें और संदिग्ध और लावारिश वस्तु को हाथ न लगाएं। टीम ने ट्रेनों के साथ फूट ओवर ब्रिज, पीएसबी हाल, यात्री प्रतिक्षालय की भी जांच पड़ताल की। अभियान में आरपीएफ व जीआरपी के पीडीडीयू पोस्ट के प्रभारी उपस्थित रहे।
रंधा सिंगज चन्दौली