बरेली। नगर निगम ने शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गंगापुर मे आशीष अग्रवाल के गोदाम से 5945 किलो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने की कार्रवाई की। यह प्लास्टिक 200 कट्टों में भरी हुई थी। इसे हार्टमन स्थित एमआरएफ सेंटर में निस्तारण के लिए भेजा गया। व्यापारी से तीन लाख का जुर्माना भी वसूला गया। अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गंगापुर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के गोदाम में रखवाने की सूचना मिलने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश की अगुवाई में प्रवर्तन दल और सुरक्षाबलों ने कारोबारी के मैसर्स इकोटेक ग्रीन एसोसिएट प्रा. लि. के गोदाम पर छापेमारी की तो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक मिली। वही दूसरी तरफ इस कार्रवाई से कई दुकानदार दहशत में गए। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम का लक्ष्य शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। इसलिए वह सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें और अपने कचरे का सही तरीके से निपटान करें।।
बरेली से कपिल यादव