569 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ लिए सात फेरे, 127 जोड़ों का हुआ निकाह

बरेली। शुक्रवार को अफसरों ने निर्धन कन्याओं का बरेली क्लब ग्राउंड में सामूहिक विवाह कराया गया। इसमें बहेड़ी, फरीदपुर, नवाबगंज एवं सदर के अंतर्गत विकासखंड एवं नगरीय निकाय के 696 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शुक्रवार को एक ओर जहां 569 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिये और दूसरी तरफ 127 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य समेत अफसरों ने बरेली क्लब ग्राउंड पहुंचकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ साड़ी, सूट, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, प्रेस, बेडशीट, वर के लिये कपड़े, दीवार घड़ी, ट्राली बैग आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी। जिसमें विकासखंड के 655 जोड़े एवं नगर निकाय के 41 जोड़े कुल 696 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें मुस्लिम 127 जोड़े शामिल हुए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *