बरेली। बीसलपुर रोड स्थित गांव पुरनापुर और नैनीताल रोड स्थित भोजीपुरा के पास 54 बीघा मे कालोनाइजर कालोनी विकसित कर रहे थे। उन्होंने कालोनी का नक्शा पास नहीकराया। अवैध कालोनी को लेकर बीडीए ने नोटिस जारी किये थे। सोमवार को बीडीए की जेसीबी ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बीडीए की टीम पहुंचने पर कालोनाइजर फरार हो गये। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्रवर्तन टीम द्वारा बीसलपुर रोड स्थित गांव पुरनापुर और नैनीताल रोड स्थित भोजीपुरा के पास चार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। जिसमें 10 बीघा जमीन पर विकास बत्रा ने पेट्रोल पंप के सामने गांव पुरना में अवैध प्लॉटिंग का काम शुरू कर रखा था। नैनीताल रोड स्थित एसआरएमएस के पास 18 बीघा जमीन पर जमीर अहमद द्वारा, रेलवे स्टेशन के सामने 10 बीघा जमीन पर अनस द्वारा और 16 बीघा जमीन पर महबूब, अतुल गुप्ता, रजत गुप्ता अवैध निर्माण कर रहे थे। चारों अवैध कॉलोनियों को बीडीए ने बसने से पहले ही ध्वस्त कर दिया है। कॉलोनइजरों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ध्वस्तीकरण अभियान में प्राधिकरण के सहायक अभियंता हरीश रावत, लक्ष्मण सिंह रावत समेत कई अधिकारी और कर्मचारी थे।।
बरेली से कपिल यादव