आजमगढ़ – नवागत एसपी बबलू कुमार को आये हुए 24 घंटे पूरे होते होते जिले की पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल कर ली। महराजगंज थानाध्यक्ष व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से महेशपुर गांव के समीप से 525 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो वाहन बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बरामद किए गए अवैध शराब की कीमत 40 लाख से अधिक की बतायी जा रही है। इस उपलब्धि पर एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी बबलू कुमार ने रविवार की शाम को खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर स्वाट टीम प्रभारी अश्वनी कुमार व महराजगंज थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने रविवार की सुबह संयुक्त रूप से महराजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित सोसाइटी गोदाम के खंडहर पर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से 525 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ शराब लदे दो वाहन स्कार्पियों व रेनाल्ट क्किड गाड़ी, पांच मोबाइल,1325 रुपये भी बरामद किया। वहीँ तस्करों में मची हड़कंप के बीच इस कारोबार में लिप्त तीन शराब तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जबकि एक अन्य शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गए शराब तस्करों में बलवंत सिंह पुत्र जयशंकर सिंह , ग्राम अमुवारी थाना जीयनपुर, रामायण सिंह पुत्र रूद्रप्रताप सिंह ग्राम गोरहरपुर थाना अतरौलिया, जगदीश सिंह पुत्र स्व. गुलाब सिंह ग्राम शंकरपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अंबेडकर नगर के निवासी बताए गए हैं। फरार शराब तस्कर संतोष सिंह पुत्र प्रकाश सिंह ग्राम अमुवारी थाना जीयनपुर का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार यह लोग पंजाब व हरियाणा से शराब की खेप मगा कर सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपी पहले भी इस अवैध धंधे में जेल जा चुके हैं। यहाँ तक की गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी हो चुकी है। लेकिन जेल से बाहर निकलने के बाद फिर इसी अवैध धंधे में लग गए थे। इस बात को गंभीरता से लेकर एसपी बबलू कुमार ने इस बार अभियुक्तों पर कठोर कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़