Breaking News

51 कुंडीय महायज्ञ का हुआ आयोजन

सहारनपुर- नागल आर्य समाज नागल व बढेडी कोली के तत्वावधान में चौधरी राजपाल सिंह के कृषि फार्म पर 51 कुंडीय राष्ट्र भृत महायज्ञ का आयोजन विभिन्न आश्रमों से आए आर्य समाज के 4 विद्वानों की देखरेख में संपन्न हुआ यज्ञ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया।

वैदिक रीति से संपन्न हुए 51 कुंडीय राष्ट्र भृत महायज्ञ में नागल विकासखंड के 51 दंपतियों ने यजमान की भूमिका का निर्वाह किया, पूर्णाहुति उपरांत प्रवचन करते हुए आचार्य ओमदत्त जयपुर ने कहा की महर्षि दयानंद ने रूढ़िवादी परंपरा पर अंकुश लगाते हुए जो सच का आइना दिखाया वह युगो युगो तक समाज को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहेगा, उन्होंने कहा कि आर्य समाज अखंड भारत के निर्माण को देश की नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्त व संस्कारित बनाने को प्रयासरत है, कार्यक्रम में आचार्य कर्मवीर जी अजमेर, आचार्य शिवपूजन दिल्ली व आचार्य अमितवीर मथुरा ने भी अपने प्रवचन में लोगों से दुर्व्यसनों को त्यागने तथा अपने बच्चों को संस्कारित कर अच्छा इंसान बनाने की अपील की तथा सभी से अपने अपने घरों में एक एक गाय पालने पर बल दिया, इस अवसर पर विधायक देवेंद्र निम, ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र सिंह, सत्येन्द्र वैदिक, पपिन चौधरी, विनोद आर्य, अजब सिंह बिल्ला, विजय पाल आर्य आदि मौजूद रहे।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *