वाराणसी- वाराणसी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों अभियान के तहत रोहनियां पुलिस ने 50 लाख के अवैध शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।
बता दें कि रोहनियां पुलिस को मुखबिर की सूचना पर लठिया चौराहे से घेराबंदी कर सफेद रंग की डीसीएम ट्रक को रोकने का इशारा किया तो वह तेज रफ्तार में भागने का प्रयास किया लेकिन उसी लठिया चौराहे पकड़ लिया गया जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 460 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ तथा एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किया गया जिसका अनुमानित कीमत 50 लाख बताएं गया है।।
जिसमें क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की सेल इन अरुणाचल प्रदेश 5520 सीसी 41 40 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया
कड़ाई से पूछताछ होने पर दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र देवराज बलवाना कॉलोनी अबोहर जनपद फाजिल्का पंजाब तथा दूसरे ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र रतन शाक्य अबोहर सदर जनपद फाजिल्का पंजाब बताया। गिरफ्तार शराब तस्करो को आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया