बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज। पहली जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए बीते वर्ष नवंबर व दिसंबर माह मे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसमें पात्रता पूरे करने वाले नए वोटरों का नाम जुड़वाने के साथ ही मृत व शिफ्ट हुए वोटरों का नाम हटाया गया था। अभियान के बाद अपडेट सूचियो मे 50 से अधिक वोट बनाने वाले बीएलओ व बूथों का तहसीलदार ने निरीक्षण किया और बीएलओ से उसका कारण जाना। सोमवार को तहसीलदार भानु प्रताप ने मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मे 50 से अधिक वोट बनाने वाले आठ बूथों को देखा। जिसमे अधिक वोट बढ़ाने और कम वोट काटने वाले फतेहगंज पश्चिमी नगर के बूथ नंबर 344 व 345 के अलावा छह बूथ और देखे। बूथ के बीएलओ से उसका कारण भी पूछा। इसके साथ ही कहा कि ऐसे वोट न बढ़ाये जाए जो उसे बूथ के क्षेत्र में न रहते हो। इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी। इसके अलावा मीरगंज के सात, शेरगढ़ के चार और भोजीपुरा के एक बूथ पर 50 से अधिक वोट बनाए गए है। जिसकी जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव