बरेली। 50 फीसदी से कम उपस्थिति के चलते बीएसए ने 89 स्कूलों के समस्त स्टाफ का वेतन रोक दिया था। शुक्रवार को जारी करने का आदेश कर दिया गया। दरअसल वेतन रुकते ही पूरे जिले मे खलबली मच गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा आदि ने इसका पुरजोर विरोध किया। शिक्षकों की मांग को देखते हुए सीडीओ ने वेतन जारी करने का निर्देश दिया। बीएसए संजय सिंह ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों का वेतन चेतावनी देते हुए जारी करने की अनुमति दे दी। यदि भविष्य में भी उपस्थित कम पाई जाती है तो फिर से कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव