पिंडरा/वाराणसी- फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के दलित बस्ती में एक दरिंदे ने हैवानियत की हद पार करते हुए एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर दिया। रोती बिलखते घर पहुची बच्ची को खून से लथपथ देकर घर वालों को जैसे साप सूंघ गया।घटना बीती रात की है।
बताया जाता है कि रघुनाथपुर के दलित बस्ती के 5 वर्षीय अपने के साथ बगल में माँ के साथ बरामदे में सोई थी। रात्रि में एक अज्ञात युवक ने उसे नींद में उठा ले गए।घर से 100 मीटर दूर स्थित खेत में ले जाकर दुराचार किया। होश में आने पर वह खून से लथपथ अवस्था मे घर पहुची। घर वाले बच्ची की हालत देख हतप्रभ हो गये और पुलिस के साथ महिला हेल्पलाइन पर फोन किया। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। सूचना पर मौके पर आईजी जोन, एसएसपी ,एसपीआरए व सीओ पिण्डरा मौके पर पहुचकर जांच किया और परिजनों को सांत्वना देते हुए पीड़ित बच्ची का मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजने के लिए इंस्पेक्टर सुदेश सिंह आवश्यक निर्देश दिया। वही घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश दिखा और पुलिस के सामने रेप पीड़ित के गिरफ्तारी की मांग की।
वही इस बाबत इंस्पेक्टर सुदेश सिंह ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी