शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में लखनऊ एसटीएफ, एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक महिला समेत तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस को तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे 43 करोड 60 लाख रूपये बताइए गई है पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार की रात लखनऊ एसटीएफ, एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे से तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए तस्कर जनपद सिद्धार्थनगर के थाना मिसरौनिया क्षेत्र के गांव गौरडीह निवासी मोहम्मद अनीस,नेपाल के जनपद कपिलवस्तु के थाना गणेशपुर क्षेत्र के लौहरोला निवासी महेन्द्र भर तथा थाना गुलरिया के गांव बरतिया निवासी शीतल शर्मा है श्री आनंद ने बताया कि महिला तस्कर शीतल वर्तमान समय मे जनपद बागपत के थाना बडौत क्षेत्र में रही है।तस्करों के कब्जे से करीब 21 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे जिसकी कीमत 43 करोड 60 लाख रूपये है।टीम द्वारा आरोपियो से काफी देर तक पूछताछ की गई।आरोपियो ने बताया कि बरामद चरस नेपाल के ढाटा नामक व्यक्ति से लेकर आये है और सहारनपुर मे इमाम नामक व्यक्ति को देने जा रहे थे। सबसे बड़ी बात यह थी कि तस्करों नेपाल से खेतों के रास्ते तस्करी कर उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए और बस बदल बदल कर सहारनपुर जाने की फिराक में थे।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर