4 वर्षीय बच्ची की राॅड़ मारकर हुई हत्या :थाने में प्राथिमिकी दर्ज ,जाँच में जुटी पुलिस

बिहार/मझौलिया- मझौलिया थाना क्षेत्र के बहुआरवा चैनपुर वार्ड नंबर 6 में एक 4 वर्षीय लड़की की हत्या को लेकर पीड़ित परिवार के आवेदन पर मझौलिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में मृतक की मां चिंता देवी ने आरोप लगाया है कि वह अपने पड़ोस के दीपक साह के दरवाजे पर उसकी पुत्री खेलने के लिए गई तभी पूर्व से विवाद को लेकर अलका देवी ने लोहे के रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। तथा दीपक साह द्वारा भी मारपीट किया गया। पीड़िता ने बताया कि घायल संध्या को लेकर मझौलिया पीएचसी ले जाया गया जहां पर हालत के नाजुक देखते हुए डॉक्टर की टीम ने बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया में भी स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना ले जाने के क्रम में ही संध्या रास्ते में ही दम तोड़ दी।जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही ग्रामीणों ने बताया है कि पूर्व में सोनू कुमार का हत्या रेलवे ट्रैक पर तेज हथियार से करके फेंकने पर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसमें चिंता देवी के परिजन भी आरोपित है ।वही ग्रामीणों का कहना है कि सोनू के हत्याकांड के बाद आरोपी घर छोड़कर नेपाल भाग गए। जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई कि वह नेपाल से घर आए हैं पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए ।पुलिस के लौटने के बाद आरोपीतो द्वारा अलका देवी एवं उनके परिजनों के साथ काफी मारपीट की गई जिसको लेकर 2 दिन पूर्व ही मझौलिया थाना में दीपक साह के आवेदन पर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।बता दे कि सोनू हत्याकांड में मृतिका के दादा आरोपित है। इधर इस संदर्भ में इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया की आवेदन के आलोक से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा हो पाएगा हालांकि पुलिस इस मामले में जांच आरंभ कर दी है।

– मझौलिया से राजू शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।