गोरखपुर। बेलीपार पुलिस ने एटीएम बदलकर जालसाजी करने वाले चार जाल साज को गिरफ्तार किया है । अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बांसगांव निलेश सिंह के कुशल निर्देशन में मुकदमा संख्या 11 / 2020 धारा 419 420 भादवी बनाम अज्ञात के अभियुक्तों की तलाश में गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बेलीपार के नेतृत्व में टीमों को लगाई गई। पुलिस अधीक्षक दक्षिण विपुल कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि अभियुक्त गणों का एक संगठित गिरोह है वह ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले कम पढ़े लिखे लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनके एटीएम को लाइन में बदलकर पैसा निकालने में मदद करते समय उनका एटीएम कार्ड पिन नंबर लेकर तथा उनका एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बदलकर एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं उस गिरोह के सदस्य मलाव स्थित इंडिया नंबर 1 एटीएम के पास धोखाधड़ी हेतु आने वाले है इस सूचना पर चार अभियुक्तों विनय शुक्ला उर्फ डबलू पुत्र रामगोपाल शुक्ला निवासी बिगहिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज अंशुमान सिंह उर्फ सौरव सिंह पुत्र इन्देश कुमार सिंह निवासी धपटहिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हरिकेश निषाद पुत्र स्वर्गीय राज कपूर निषाद निवासी बसमा थाना बेलीपार गोरखपुर वीरू कुमार पुत्र स्वर्गीय भोला निवासी भस्मा थाना बेलीपार को विभिन्न बैंकों के चार आदत एटीएम कार्ड धोखाधड़ी के 20 50 नगद एक आदत देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त यामाहा आर 15 मोटरसाइकिल यूपी 70 डी जेड 2878 बरामद किया गया के साथ गिरफ्तार किया गया।