लखनऊ : सात चरणों के लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. यूपी की 80 लोकसभा सीट की वोटों की गिनती कराए जाने को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक व पुलिस,पीएसी के जवानों की तैनाती रहेगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वोटों की गिनती की जाएगी. सभी मतगणना केंद्रों पर विशेष ऑब्जर्वर उपस्थित रहेंगे और स्ट्रांग रूम से मतगणना केंद्र तक ईवीएम को लाने की प्रक्रिया की पूरी तरीके से वीडियोग्राफी कराई जाएगी. जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम से सुबह 7:00 बजे से वीडियोग्राफी करते हुए सभी ईवीएम को मतदान केंद्रों तक ले जाया जाएगा. इसके बाद मतदान केंद्र पर भारी पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह 8:00 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट वाले वोट की गिनती शुरू की जाएगी. इसके बाद एवं ईवीएम वाले मतों की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट के वोट अगर 8:30 बजे तक नहीं गिने जा सकेंगे तो साथ-साथ पोस्टल बैलट और ईवीएम की भी मतगणना जारी रहेगी. अलग-अलग विधानसभा वार राउंड वाइज मतगणना की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. राउंड वाइस जिस प्रकार से मतों की गिनती पूरी होगी,उसी प्रकार इसकी घोषणा की जाती रहेगी. एक राउंड की गणना पूरी होने के बाद ही अगले राउंड की गणना की प्रक्रिया शुरू होगी.निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार पोस्टल बैलट के मतों की गणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी और इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना के साथ-साथ होती रहेगी. पोस्टल बैलट के मतों की गणना दो श्रेणी में कराई जाएगी. पहली श्रेणी में सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों और अधिकारियों के मतों की गणना होगी. दूसरी श्रेणी में चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों,अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के डाक मतपत्र की गणना की जाएगी.सभी पोस्टल बैलट के मतों को सबसे अंत में ईवीएम के मत के साथ जोड़ने की कार्रवाई पूरी की जाएगी. निर्वाचन आयोग के अफसरों के अनुसार दोपहर तक रुझान आ जाएंगे. इसके बाद करीब 2:00 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.ईवीएम के वीवीपीएटी से मिलान,वीवीपीएटी की पर्ची की गणना और पोस्टल बैलट जोड़ने के बाद अंतिम परिणाम शाम 6:00 बजे तक घोषित होने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.