बरेली। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 32,93194 वोटर अपना मताधिकार कर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकतंत्र के महापर्व के लिए वोटर मतदान करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिले में 54,72071 लाख आबादी है जिसमें 2900243 पुरुष और 2571828 महिलाएं है। जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है। प्रत्याशियों के साथ साथ वोटरों में भी मतदान करने का हौसला बढ़ता जा रहा है। सबसे ज्यादा ऐसे दो लाख से ज्यादा युवा है जो पहली बार अपने मताधिकार का इंतेमाल कर अच्छी सरकार चुनने के लिए उत्साहित है। शासन-प्रशासन से लेकर विभिन्न विभागों के अफसर और कर्मचारियों को मतदान के दिन के लिए मुस्तैद करने के लिए रणनीति भी तैयार कर ली गई है। हजारों अफसर कर्मचारी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी केसाथ भारी सहयोग भी करेंगे। वही चुनाव की तारीख नजदीक है। प्रत्याशी सुबह से देर रात तक लगातार पॉश इलाकों से लेकर गली मोहल्ले और कालोनियों मे जाकर बोटरों से हाथ जोड़कर अपने पक्ष मे मतदान करने अपील करने के साथ साथ वोटरों को फायदा भी करते देखे जा रहे है। 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए समय कम है और भागदौड़ ज्यादा है। जिस कारण भाजपा से लेकर अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी बोट बीच जाकर अपनी जीत की करने के लिए वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। लोकतंत्र के महापर्व पर इस बार 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए युवा वोटरों मे भारी उत्साह है। क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छे नेता को चुनने का उनका पूरा हक है। 18-19 साल पूर्ण कर चुके 47 हजार युवा पहली बार मतदान के दिन ईवीएम का बटन दबाने के लिए उत्साहित है। चुनाव मे एक एक बोट महत्वपूर्ण होता है। जिसके चलते प्रत्याशियों की नजर युवा वोटरों पर टिकी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव