31227 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों को पांच महीने से नही मिला वेतन, बीएसए से लगाई गुहार

बरेली। सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिले मे 31227 भर्ती के अक्टूबर माह से तैनात नवनियुक्त शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिल सका है। इससे परेशान बड़ी संख्या में शिक्षकों ने गुरुवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई है। प्रदेश में पिछले दिनो 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती मे बचे 31227 की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिले मे बीते अक्टूबर माह के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यभार ग्रहण किया था। गुरुवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे नवनियुक्त शिक्षक रोहित यादव, वीरपाल सिंह, दुर्गेश साहू, पूजा, शिवानी, दिव्या आदि ने बताया कि पांच माह बीतने के बाद भी अभी तक वेतन का भुगतान नही किया गया है। उन्होंने बताया कि जबकि अन्य जिलों में शैक्षिक प्रमाण पत्रों का आनलाइन सत्यापन कराकर नोटरी व हलफनामा लेकर शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा है। शिक्षको को वेतन न मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। शिक्षको ने बताया कि शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी हो चुका है। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए की अनुपस्थिति में कार्यालय में उपस्थित बाबू को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राजीव कुमार, सुधीश यादव, मोरसिंह, नेहा, गौरव कुमार आकांक्षा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने 69000 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों (जिनका सत्यापन हो चुका है) के वेतन निर्गत करने को बीएसए को पत्र लिखा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।