Breaking News

311 आंगनवाड़ी पदों के लिए 15 हजार आवेदन, मेरिट से होगी नियुक्ति

बरेली। जनपद मे बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के खाली पदों पर भर्ती के लिए लंबा इंतजार खत्म हो गया। शासन ने हरी झंडी दी है लेकिन नए आवेदन नही होंगे। जिन महिलाओं ने 27 अप्रैल से पहले आवेदन किए है उनके आवेदनों पर ही विचार होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद के लिए 48 आवेदक आए हैं। आवेदन फार्म दो दिन में छांटे जाएंगे, फिर मेरिट बनेगी। इसके बाद नियुक्तियां की जाएंगी। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 311 पदों के लिए 15,000 आवेदन आए। सॉफ्टेवयर मे त्रुटि की वजह से एक व्यक्ति का आवेदन बार-बार शो कर रहा है। त्रुटियों को दूर कराया जा रहा है। आवेदनों की छंटनी करने के बाद ही मेरिट सूची बनेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए इंटरमीटिएट न्यूनतम योग्यता है लेकिन मेरिट में परास्नातक तक की योग्यता का मूल्यांकन होगा। विधवा, परितक्तयता और गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। अगले दो महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए 2011-12 में नियुक्तियां हुईं थीं। अब 12 साल बाद नियुक्तियां हो रही हैं। बाल विकास मुख्यालय पूरे प्रदेश के लिए में सॉफ्टवेयर तैयार किया है। विभाग फार्म शार्ट आउट किए जाने के बाद मेरिट सूची बनाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *