लखीमपुर-31 तारीख को सुबह 3 बजे से अपराह्न 2 बजे तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
सीतापुर से लखीमपुर आने वाले हरगांव से लहरपुर होते हुए शहर में एंट्री करेंगे और ओयल से बेहजम होते हुए भी लखीमपुर आ सकते हैं।
पलिया निघासन से आने वाले सभी वाहन महेवागंज बाईपास होते हुए विभिन्न जगहों पर जा सकते हैं।
हनुमान जयंती के दिन सुबह 3 बजे से दोपहर 2 बजे तक लखीमपुर सीतापुर मार्ग ओयल तक पूर्णतया बंद रहेगा।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट