31 जनवरी को दो पालियों मे जिले के 29 हजार परीक्षार्थी सीटेट परीक्षा में लेगे भाग

बरेली। प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के तहत होने वाली प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता योग्यता टेस्ट (सीटीईटी) परीक्षा 31 जनवरी को होगी। इसके लिए जिले के 29 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले यह परीक्षा 15 जुलाई 2020 को निर्धारित हुई थी, लेकिन कोविड-19 के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके लिए सीबीएसई ने आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। सीबीएसई के जिला समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड के समय आवेदन नंबर, जन्म तिथि, सिक्योरिटी पिन देना होगा, जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा। बताया कि 31 जनवरी को 70 केंद्रों पर सी-टेट की परीक्षा होनी है। इसके लिए बरेली के 29 हजार आवेदकों को केंद्र आवंटित किए गए हैं। यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक होगी। वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। समन्वयक ने बताया कि परीक्षार्थियों को कोविड मानकों का ध्यान रखना होगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।