पाली/राजस्थान। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान में मारवाड़ जंक्शन थाना हलका में मुखबिर की इतना पर मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार माया पंडित ने मय टीम वाडिया ग्राम- जिला पाली में भवानी सिंह पुत्र जय सिंह राजपूत के घर पर छापा मार कर तलाशी ली तो घर मे 20 डब्बे में 304 किलो नकली घी पाया गया जिन सभी टीन पर सरस घी का मार्क का लगा हुआ था जिस पर उन्हें गिरफ्तार किया गया ।
भवानी सिंह से पूछताछ में बताया कि यह घी वह जोजावर से भरत कुमार पुत्र शांतिलाल जैन से खरीदते हैं और आगे क्षेत्र में शादियों के अवसर पर नकली घी की सप्लाई करता है जिसमे बड़ा मुनाफा प्राप्त होता है, मुलजिम भवानी सिंह के चाचा रतनसिंह द्वारा संचालित नकली घी की फैक्ट्री को सिरीयारी थाना पुलिस द्वारा पिछले वर्ष पकड़ा गया था।
नकली घी के मार्केट में चलन की सूचना पर पुलिस काफी समय पहले से सक्रिय थी , पुलिस की मेहनत रंग लाई और मुखबिरी के द्वारा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक माया पंडित ने अपनी टीम के साथ दबिस देकर आरोपियों के व्यापार पर हथौड़ा चला दिया।
पुलिस ने अलसुबह कार्रवाई की।आरोपी भवानी सिंह के बयानुसार जोजावर निवासी भरत कुमार पुत्र शांतिलाल की तलाश जारी है।
दिनेश लूणिया/राजस्थान से