शाहजहांपुर- शाहजहांपुर मजदूरों को देने के लिए तीन लाख रुपये लेकर जा रहे युवक के मन मे लालच आ गया युवक ने रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी साजिश रच डाली और सूचना पुलिस को दे दी जिससे पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया ।
छनबीन के दौरान मदनापुर पुलिस को युवक की बातों पर शक हुआ तो पुलिस ने युवक पर सख्ती की युवक टूट गया और उसने पुलिस को पूरी बात बता दी।जिसके बाद पुलिस ने नकदी बरामद हुए लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया आरोपी युवक जनपद बदायूं के हजरतपुर थानाक्षेत्र के गांव जरतौली मौसमपुर गांव का रहने वाला रामनरेश है। रामनरेश ने पुलिस को बताया कि कासगंज निवासी ठेकेदार सूरजपाल ने भट्टे पर काम करने वाले मजदूर को लाने और उन्हें एडवांस देने के लिए तीन लाख दो हजार रुपये दिए थे। इतने रुपये देख उसके मन मे लालच आ गया। उसने रुपये हड़पने के लिए साजिश रची और उसी साजिश के तहत उसने सहोरा पुलिया के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन लाख रुपये लूट लेने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने रामनरेश की निशानदेही पर 2 लाख नवासी हजार रुपये भी बरामद कर लिए है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर