29 केंद्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा-रीजनिंग मे रिलेशन के सवाल घुमाकर पूछे, गणित ने भी उलझाया

बरेली। शुक्रवार को पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हो गई। बरेली के 29 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। पहले दिन की परीक्षा के लिए गुरुवार की रात से ही अभ्यर्थियों का बरेली आना शुरू हो गया। देर रात तक अभ्यर्थी शहर मे पहुंचते रहे। पहली पाली के अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे। सुबह 7:30 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो गया। सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। 9:30 बजे केंद्रों के गेट बंद कर दिए गए। डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने संयुक्त रूप से आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अफसरों ने बिशप मंडल इंटर कॉलेज में भी व्यवस्थाएं देखी। वही प्रश्न पत्र की बात करें तो पिछले साल की तुलना में पेपर इस बार काफी मुश्किल रहा है, रीजनिंग में रिलेशन के सवालों को घुमा के पूछा गया। परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित के सवालों ने अधिक टाइम लिया। सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी मुश्किल रहे, ओवरऑल सिपाही भर्ती परीक्षा स्टेट पीसीएस की तरह रही। सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। दूसरी पाली की परीक्षा से तीन बजे से शुरू हुई। जिले के सभी 29 केंद्रों को पांच जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के आसपास ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। जिन तारीखों में परीक्षा होगी उनमें परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। डीएम ने साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानों की निगरानी के आदेश दिए है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज, चकबंदी विभाग, रुहेलखंड नहर खंड, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय, स्वास्थ्य आदि विभाग के अधिकारी तैनात किए है। ज्यादातर खंड शिक्षा अधिकारी लगाए हैं। परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं। इसमें उप जिलाधिकारी न्यायिक आंवला निधि डोडवाल, उप जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सदर शिल्पा ऐरन, तहसीलदार न्यायिक सदर सुरभि राय और डिप्टी कलेक्टर दीपराज सिंह को तैनात किया है।

इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
बरेली कॉलेज में ब्लॉक-ए, बी, सी, डी और ई, बरेली इंटर कॉलेज, बिशप मंडल इंटर कॉलेज, सीबीगंज इंटर कॉलेज, रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में ब्लॉक ए, बी और विधि विभाग, श्री गुरुनानक रिक्खी सिंह गर्ल्स इंटर कॉलेल, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, साहू गोपी नाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कालेज, श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, पीसी आजाद इंटर कॉलेज, केडीईएम इंटर कॉलेज, केपीआरसी कला केंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज, कुंवर रंजीत सिंह इंटर कॉलेज, विष्णु इंटर कॉलेज माधोबाड़ी, छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर, भारत इंटर कॉलेज भोजीपुरा, राजकीय पालीटेक्निक सीबीगंज, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, दरबारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज रिठौरा और श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज फरीदपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *