गाजीपुर-लंका मैदान में दिनांक 27 मार्च से 2 अप्रैल तक परम पूज्य श्री 1008 महामंडलेश्वर शिरीष शिव राम दास जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत के प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। रविवार की दोपहर लंका मैदान स्थित मैरेजहाल मे प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी आयोजक धर्मेंद्र जायसवाल ने दि और उन्होंने बताया कि 27 मार्च को सुबह 8:00 बजे एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और यह कलश यात्रा ददरीघाट से पदसंचलन द्वारा महुआबाग होते हुए लंका जाएगी। महामंडलेश्वर जी माधव कुंज वसुदेव घाट माझा श्रीधाम, अयोध्या से आकर अपनी वाणी से कार्यक्रम को रौशन करेंगे। तत्पश्चात 2 अप्रैल को शाम 6:00 बजे दिन सोमवार को सांयकाल तक प्रवचन का कार्यक्रम आयोजन संपन्न होगा और दूसरे दिन 3 अप्रैल मंगलवार को 12:00 बजे से महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
-प्रदीप दुबे,गाजीपुर
27 मार्च से होगा भागवत का आयोजन
![](https://antimvikalp.com/wp-content/uploads/2018/03/IMG-20180325-WA0024.jpg)