27 वर्ष पुराने मामलें में शिक्षक से मारपीट के आरोपी 3 पुलिस कर्मी भेजें गये जेल

गाजीपुर- मरदह पुुुलिस चौकी मटेहूँ के घरिहां गांव में शिक्षक संग मारपीट के 27 वर्ष पुराने मामले के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को मरदह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल 1991 में तत्कालीन थानाध्यक्ष एमए काजी घरिहां गांव में विवाद की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे। आरोप है कि वह पहुंचते ही वे महिलाओं व पुरुषों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। इसका विरोध गांव के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक कुबेरनाथ सिंह ने किया तो वे भड़क गए। आरोप है कि कुबेरनाथ सिंह को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिए। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को मारने की घटना को तत्कालीन मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जांच सीबीसीआइडी से कराई तो मामला सही निकला। इस मामले में सीबीसीआइडी ने 11 पुलिसकर्मियों समेत 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जमानत के बाद अन्य को छोड़ एसआई सुदामा यादव, सिपाही रामदुलार व धर्मदेव तिवारी मुकदमे की तारीख पर नहीं आ रहे थे। कोर्ट के सख्ती के बाद जिला की पुलिस सक्रिय हुई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। आरोपियों की ओर से जमानत की अर्जी दी गई लेकिन सुनवाई की तय की गई। अगले दिन सुनवाई होने के कारण तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।