मीरजापुर-पड़री पुलिस अधीक्षक मीरजापुर शालिनी के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं क्षेत्राधिकारी सदर बृजेश कुमार त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष पडरी श्रीकांत राय के द्वारा गठित की गई टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम यादव, उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव, प्रमोद कुमार यादव, सीताराम यादव, प्रदीप पांडेय, भगवानदास यादव के द्वारा पडरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्सनपुर नहर पुलिया के पास से बर्बरतापूर्वक मारते पीटते हुए पैदल हांककर 26 राशि गोवंशों को पशु तस्करों के द्वारा बध लिए ले जाया जा रहा था। जिसमें गो तस्कर अभियुक्त नंदलाल सिंह पुत्र लालमणि सिंह व वीरेंद्र सिंह पुत्र नंदलाल सिंह निवासी ग्राम धनही थाना पड़री को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। शेष तीन गो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे।पुलिस की इस कार्यवाही से पशु तस्करों पर अंकुश लगेगा ।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
26 राशि गोवंशों को पशु तस्करों के द्वारा बध लिए ले जाया जा रहा था:दो गिरफ्तार तीन फरार
