26 फीसद होने के बाद भी वैश्य समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी न के बराबर:संगम लाल गुप्त

आजमगढ़- वैश्य समुदाय की एकजुटता से ही उनकी राजनीति में भागीदारी बढ़ेगी। इसके लिए प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता से ही राजनीति में पिछड़ा वैश्य समुदाय के भविष्य का निर्धारण भी होगा। उक्त बातें प्रतापगढ़ के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्त ने मंगलवार को शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
सांसद ने कहा कि 26 फीसद होने के बाद भी वैश्य समाज के लोगों की राजनीति में भागीदारी न होने से उन्हें उपेक्षित कर रखा गया है। व्यापारी राजनीतिक दलों को वोट भी देते हैं। सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स भी देते हैं। इसके बाद भी उनका उत्पीड़न किया जाता है। वैश्य समाज की एकजुटता के लिए ही 27 फरवरी को प्रयागराज जिले के केपी ग्राउंड में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ रैली का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा व्यापारियों की सुरक्षा व सम्मान के लिए सरकार कार्य कर रही है। व्यापारियों की समस्याओं को जानने के लिए वे जनपदवार भ्रमण कर उनकी समस्या सुन रहे हैं। शंकर प्रसाद शाह, ओम प्रकाश गुप्त, आनंद गुप्त, अभिषेक जायसवाल उर्फ दीनू, रतन गुप्त, सुरेश गुप्त, आंशू जायसवाल रंजित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर’-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *