वाराणसी – वांछित अपराधियों के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को क्राइम ब्रांच एवं सारनाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
क्राइम ब्रांच टीम व सारनाथ पुलिस वांछितों की तलाश में पंचकोशी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सारनाथ पुलिस व क्राइम ब्रांच प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन बदमाश एक बाइक से जैतपुरा की तरफ से आ रहे हैं। वह शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के बाद पूरी पुलिस टीम ने नक्खीघाट वरूणा पुल के पास पहुंचकर घेराबन्दी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास करने लगे तो बदमाशों ने पुलिसवालों पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच उनकी बाइक भागने के चक्कर मे स्लिप कर गई। तीनों वही गिर पड़े। तभी पुलिस ने तीनो बदमाशो को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश लूट व भाड़े पर हत्या करते हैं। इनके गिरोह में चन्दन सोनकर, सुबास यादव, चन्दन यादव नामक बदमाश शामिल हैं।
पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि गिरोह के सरगना चन्दन के कहने पर औरंगाबाद निवासी एक व्यवसायी की हत्या करने आये थे। हत्या के लिए चन्दौली से एक पिस्टल खरीदने जा रहे थे तभी पुलिस ने दबोच लिया।
पकड़े गये बदमाशो में:-
1- 25 हजार इनामी हरीश यादव निवासी बड़ी पियरी थाना चौक वाराणसी
2-अनुराग चौरसिया उर्फ विक्की निवासी सेनपुरा थाना चेतगंज
3-विक्की कुमार निवासी बड़ी पियरी थाना चौक
पकड़े इनामिया हरीश सहित अन्य बदमाशों ने 2016 में वाराणसी के राजू सेठ व उदय सेठ की अपहरण कर हत्या करने में शामिल रहे है।
2017 में चेतगंज के साइकिल व्यवसायी प्रेम प्रकाश गुप्ता को पिपलानी कटरा के सामने गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया ।साथ ही कैंट,सारनाथ, सिगरा व जौनपुर के विभिन्न जगहों पर लूट व हत्या की कई घटना को अंजाम दिया है।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी