25 मार्च तक गाजियाबाद भी लॉक डाउन भारी मात्रा में दिल्ली यूपी बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर यूपी दिल्ली बॉर्डर सील काफी संख्या में बॉर्डर पर पुलिस तैनात वही जगह-जगह जाकर सीओ डॉक्टर राकेश मिश्रा ने जायजा लिया आपको बता दें की थाना टीला मोड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र दिल्ली यूपी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया मौके पर खुद चौकी प्रभारी शिवमंगल सिंह तैनात है वह काफी संख्या में बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है आपको बता दें की किसी शहर को लॉकडाउन करने का मतलब होता है कि इस दौरान कोई भी शख्स घर से बाहर नहीं निकल सकता है। हालांकि, इसके अपवाद भी हैं। मसलन दवा, बैंक, अस्पताल और राशन-पानी की जरूरत के लिए घर से बाहर निकलने की छूट मिलती है। लॉकडाउन एक तरह से आपातकाल व्यवस्था होती है। अगर किसी शहर या इलाके में लॉकडाउन की घोषणा होती है तो वहां के लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती है। लॉकडाउन की स्थिति में किसी भी शख्स को जीवन जीने के लिए बुनियादी और आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की इजाजत होती है। लॉकडाउन में अगर किसी को राशन, दवा-पानी, सब्जी की जरूरत है तो वह बाहर जा सकता है या फिर बैंक-अस्पताल के काम के लिए अनुमति मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *