वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश में वांछित ईनामियां के विरूद्ध अभियान में गठित थाना कैण्ट पुलिस की टीम को जेपी मेहता स्कूल बनारस कल्ब के पास से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,1 खोखा कारतूस 315 बोर,लूट के 4500रुपये,1 MI कम्पनी की मल्टीमिडिया मोबाइल व 1 मोटर साइकिल सूपर स्प्लेन्डर के साथ 25000 रूपये का इनामी अपराधी कार्तिक प्रकाश सिंह उर्फ गोपाल सिंह पुत्र श्री जयप्रकाश सिंह अपने साथी राहुल गौड़ पुत्र राकेश गौड़ के साथ पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया ।
पूछताक्ष के दौरान कार्तिक प्रकाश सिंह उर्फ गोपाल सिंह से पूछने पर उसने बताया कि मेरे गैंग का लीडर प्रवीण मिश्रा है। जो कई महिनो से जेल में बंद है तथा उसके उपर लूट,हत्या समेत दर्जनों मुकदमें भी दर्ज है मै उन्ही का साथी हूँ मेरे उपर थाना- मडुवाडीह और भेलूपुर से रंगदारी,बलवा व हत्या के प्रयास समेत कई मुकदमें भी दर्ज है जिसमे मै फरार चल रहा था आज मै आपने साथी राहुल गौड़ के साथ अपने मित्र अमित सिंह से मिलने जा रहा था कि आप लोगो द्वारा घेराबंदी किया गया जिसमें मैने फायर कर भागने का प्रयास किया कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।तथा बताया कि मै और मेरा साथी थाना-कैण्ट के आस-पास के क्षेत्रों में लूट की घटना करना स्वीकार किये ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में –
कैण्ट प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव रंजन उपाध्याय, उपनिरीक्षक श्री संजीत बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक श्री अशोक कुमार, का0 रामानन्द यादव शामिल थे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी