25 हजार का इनामी शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा और चोरी के जेवरात बरामद

भमोरा, बरेली। जनपद के आंवला स्थित थाना भमोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान बल्लिया रोड स्थित चकरपुर पुलिया के पास नहर किनारे से यह गिरफ्तारी की गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान बृजपाल उर्फ बृजलाल उर्फ सुआलाल के रूप में हुई है, जो चंपतपुर का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और चोरी किए गए जेवरात बरामद हुए है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों रतिराम (निवासी सिरसा) और राकेश (निवासी चंपतपुर) के साथ मिलकर देवचरा बाजार, दलपतपुर स्कूल और नौरंगपुर की ग्राम पंचायत में चोरियां की हैं। इनमें से राकेश पहले ही जेल जा चुका है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राघव, ब्रह्म प्रकाश, हरिश्चंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल प्रवेश कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र कुंन्तल, हरिओम गन्धार और श्यामवीर सिंह की टीम शामिल रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *