बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली चैरिटेबल ट्रस्ट का 61वां महान दिवाली मेला 25 अक्तूबर से शुरू होगा। तीन दिवसीय दिवाली मेला 25, 26 और 27 अक्तूबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में आयोजित होगा। बुधवार को प्रेसवार्ता में चीफ क्लब ट्रेनर डॉक्टर एके चौहान ने कहा कि मेले मे सभी वर्ग के लोगों का योगदान रहता है। यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों का एक अनूठा संगम है। जिसमे शहर की जनता को मनोरंजन के साथ-साथ कई इनाम जीतने का मौका मिलता है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट रोटेरियन सीए राजेन विद्यार्थी ने कहा कि दिवाली मेला समाज में भाईचारा, समानता, प्रेम और सद्भावना को बढ़ावा देता है। यहां पर बच्चे, पुरुष, महिलाएं, बड़े, बुजुर्ग, सभी आते हैं। जमकर खरीदारी करते हैं गीत संगीत का आनंद लेते है। क्लब अध्यक्ष सीएस अंकित अग्रवाल के अनुसार युवाओं को भारतीय संस्कृति व परिधान से जोड़ने के लिए इस बार ट्रेडीशनल इंडियन ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा स्पेशल बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए फैशन शो का आयोजन होगा। बरेली मंडल सचिव रोटेरियन सीए विनय कृष्ण ने कहा कि दिवाली मेला विकास का संदेश भी देता है। इस मेले के माध्यम से शहर की जनता को कई नई जानकारियां मिलती है।।
बरेली से कपिल यादव