शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में सदर बाजार पुलिस ने बीती रात दिल्ली से पुर्जे मंगा कर नकली एलईडी टीवी तैयार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुये एक बड़े व्यपारी को गिरफ्तार कर लिये । व्यपारी इन नकली एलईडी टीवी पर ब्रांडेंड कंपनियों के स्टीकर लगा कर अच्छे दामो पर बेच रहा था । व्यपारी इस काम को इतने अच्छे ढंग से अंजाम दे रहा था की लोगो को इसकी भनक ही नही थी की वो असली की जगह नकली एलईडी खरीद कर ले जा रहे है । पुलिस को व्यपारी के घर से भारी मात्रा में बिभिन्न ब्रांडो के स्टीकर व 248 नकली एलईडी बरामद हुई है ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया की पुलिस को सूचना मिल रही थी की शहर में नकली एलईडी टीवी बेचने वाला गैंग सक्रिय है । गैंग दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट से दो से ढाई हजार में नकली एलईडी टीवी को खरीद कर यह ले आते है और उन पर ब्रांडेड कम्पनी के स्टिकर लगा कर तीस से चालीस हजार रूपये में बेच कर लोगो के साथ धोखाधडी करते हुये मालामाल हो रहे है । सूचना के आधार पर सदर बाजार थाने पर तैनात बरिष्ट उप निरीक्षक रामनरेश यादव के नेतृत्व में एक टीम को इस मामले के खुलाशे के लिए लगाया गया । टीम ने बीती रात कोतवाली क्षेत्र में स्थित साऊथ सिटी कालोनी निवासी संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बिभिन्न ब्रांडो के स्टीकर और 248 नकली एलईडी टीवी बरामद की है ।
दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी इस गैंग का लीडर है जबकि गैंग का दूसरा सदस्य शकील अभी फरार है । जिसकी तलाश जारी है । इस गैंग का नेटवर्क शाहजहांपुर के अलाव हरदोई, लखीमपुर, फर्रखाबाद जिले में भी फैला हुआ है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट