24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

वैशाली/बिहार- महुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गद्दोपुर में स्थित श्री श्री 1008 केशवानंद स्वामी जी के जीवित समाधि स्थल पर आयोजित 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। हाथी – घोड़े, बैंड – बाजे व माता दुर्गा के झांकी के साथ 1001 कुमारी कन्याएं एवं महिलाओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली ,कलश यात्रा पंचमुखी चौक मुकुन्द पंचानन महादेव मंदिर के प्रांगण से निकाली गई । जहा पहलेजा धाम से टैंकर द्वारा मंगाए गए गंगाजल को कलश यात्रा में मंत्र उच्चारण के साथ भरा गया। जहां सर्वप्रथम शिव मंदिर में प्रसिद्ध आचार्य अजय मिश्रा ने विधि विधान पूजा कराए । मुख्य यजमान पुनेश्वर सिंह एवं सहयोगी अमित सिंह थे । इसके बाद श्रद्धालु गंगा जल से भरे कलश माथे पर लेकर देवी देवताओं के जयघोष करते हुए मंगरु चौक,जवाहर चौक,थाना चौक देसरी रोड निमतल्ला चौक, विष्णु चौक सहित गांव भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल गद्दोपुर पहुंचे। कलश यात्रियों की सेवा में लोग जगह-जगह पर खड़े थे कई जगह पर उनके लिए ठंडा पानी ,शरबत, नींबू पानी चाय आदि की व्यवस्था की गई थी कोई सड़क बहार रहा था तो कहीं पानी छिड़का जा रहा था। जगह जगह पर कलश यात्रियों के ऊपर लोगों ने फूल की बरसात कर रहे थे‌। युवाओं ने यात्रा के आगे – आगे हाथ में भगवा झंडा एवं तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे। यात्रा करीब 6 किलोमीटर का भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल पर पहुंचे। जहां कलश को विधि विधान के साथ स्थापित किया गया। यात्रा में समाजसेवी राजेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, शिक्षक शंकर मलाकार,वार्ड पार्षद अजीत कुमार उर्फ अन्नु पूर्व सरपंच अरविंद सिंह शामिल हुए। इस मौके पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पुनेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, सचिव अरविंद कुमार,उप सचिव समोद कुमार, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, दीपक सिंह माया, जगमोहन सिंह,नाथबाबा पुजारी उमेश कुमार, मीडिया प्रभारी मोहन कुमार, कलशयात्रा सहयोग समिति के अध्यक्ष दीपक माया, सचिव अभय मिश्रा, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, गुलशन कुमार, संयोजक फुदन बाबा, सहसंयोजक अभिषेक कुमार, रणविजय सिंह, सुजीत कुमार,दीपू,अनुज,सोनू, छोटू, विक्रम, विशाल, निखिल,राम,आकाश, आदित्य,शिवम् आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष पुनेश्वर सिंह ने बताया कि यह यज्ञ समाज के सभी लोगों के सहयोग से समाज की सुख शांति एवं आपसी भाईचारा के साथ – साथ भगवान की कृपा बनी रहे इसलिए प्रतिवर्ष अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया जाता है । आगे बताया कि शनिवार को अष्टयाम यज्ञ प्रारंभ होगा एवं रविवार को पूर्णाहुति एवं रात्रि प्रसिद्ध कलाकारों भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया गया है।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।