23 जून को आयेंगे आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी: सीएम की सुरक्षा को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

आजमगढ़- आजमगढ़ में मुख्यमंत्री, योगी आदित्य नाथ 23 जून को आयेंगे। वह आजमगढ़ कमिश्नर कार्यालय में मण्डल के आजमगढ़, मऊ व बलिया में हुए विकास कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। आजमगढ़ में सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। सीएम की सुरक्षा में 5 एएसपी, 11 सीओ, 25 थाना प्रभारी, 150 दरोगा, 600 कांस्टेबल के साथ ही 2 कम्पनी पीएसी की तैनाती की गयी है। सुरक्षा की तैयारी को लेकर आज पुलिस लाइन सभागार में तीनों जनपदों से आये अधिकारी व कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गयी। वहीं शहर में ट्रैफिक को लेकर डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है। जिसमे गोरखपुर से वाराणसी व जौनपुर प्रयागराज जाने वाले बड़े वाहनों को जीयनपुर से मुबारकपुर, सठियांव, जहानागंज होते हुए निकाला जाएगा। गोरखपुर से फैजाबाद लखनऊ जाने वाले वाहनों को हाफिजपुर, जुनैद्गंज से भंवरनाथ से निकाला जाएगा। वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को मुहम्मदपुर, फरिहां, निजामाबाद, तहबरपुर, भंवरनाथ की तरफ निकाला जाएगा। वहीं शहर की सीमा पर अन्य तमाम चौराहों से भी एंट्री पर पाबंदी होगी। सीएम जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत 23 जून 2019 को हेलीपैड पुलिस लाईन वाराणसी से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा 10ः10 बजे प्रस्थान कर 10ः40 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन आजमगढ़ में आगमन होगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री 10ः45 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन आजमगढ़ से प्रस्थान कर 10ः50 बजे आयुक्त सभागार आजमगढ़ में आगमन होगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा 10ः50 बजे से 13ः30 बजे तक आजमगढ़ मण्डल की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 14ः00 बजे आयुक्त सभागार आजमगढ़ से प्रस्थान कर 14ः05 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन आजमगढ़ में आगमन होगा। तत्पश्चात मुख्यमंत्री 14ः10 बजे हेलीपैड पुलिस लाईन आजमगढ़ से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा हेलीपैड लामार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।