22 जुलाई को प्रशासन की मनमानी के खिलाफ महापंचायत की सफलता को लेकर की नुक्कड़ सभा

बिहार: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में बबाल कांड सं०-340, 342, 343/17 से विडिओ फूटेज, काँल डिटेल समेत अन्य वैज्ञानिक तथ्य के आधार पर तमाम निर्दोष का नाम हटाने की मांग लेकर जनता मैदान में 22 जुलाई को आहूत व सर्वदलीय महापंचायत में बड़ी भागीदारी दिलाकर आगे की रणनीति तय करने को लेकर आज बाजार क्षेत्र से लेकर संपूर्ण प्रखंड के चौक-चौराहें पर टेम्पू- लाउडस्पीकर सेट के साथ प्रचार एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों से बड़ी भागीदारी दिलाने की अपील की गई। सभा की अध्यक्षता सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की तथा प्रभात रंजन गुप्ता, जितेन्द्र सहनी, गंगाधर उपाध्याय, शिवबालक केशरी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, राकेश ठाकुर, मुकेश कुमार मेहता समेत अन्य नेताओं ने किया। नुक्कड़ सभा को व्यापक जनसमर्थन मिलने की बात नेताओं ने बताते हुए कहा कि इस आयोजन में दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान, व्यवसाई, मजदूर, किसान, सर्वदलीय कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी भाग लेंगे।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *