नागल/ सहारनपुर -आगामी 22 जुलाई को होने वाला नैशनल स्टाइल कब्बडी टुर्नामेंट जिला कब्बडी ऐसोसिएशन से मान्यता प्राप्त नहीं है। उक्त बात जिला कब्बडी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी ने गांव चैन्देना मे आयोजित जिला कब्बड्डी ऐसोसिएशन की एक बैठक में बताते हुए कहा कि खिलाडियों को चालीस लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का लालच देकर टीमों की एन्ट्री फीस पैन्तीस सौ रुपये वसूली जा रही हैं।इस टुर्नामेंट की जिला कब्बड्डी ऐसोसिएशन को कोई जानकारी नहीं है, ऐसोसिएशन के चैयरमैन ईश्वर पाल मुखिया सचिव सुनील कुमार ने सभी खिलाड़ियों को आगाह किया कि इस प्रकार के फर्जीवाड़े टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने से परहेज करें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कब्बडी ऐसोसिएशन, एमेच्योर कब्बडी फेडरेशन आफ इंडिया एवं जिला कब्बड्डी ऐसोसिएशन की इनके पास कोई अनुमति भी नहीं है। उन्होंने इस कब्बड्डी टूर्नामेंट पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए टूर्नामेंट को फर्जीवाड़ा करार दिया।
-सहारनपुर से सुनील चौधरी की रिपोर्ट