गुस्साए ग्रामीणों ने पानी की किल्लत पर बांस बल्ला लगाकर दस नम्बर पथ को घंटों कर दिया जाम

बिहार: समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के परशुराम गांव में चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण गुस्साए ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगाकर रोसड़ा हथौड़ी दस नम्बर पथ को परशुराम गांव में घंटों जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि है की परशुराम गांव के बगल के खेतों में निजी बोरिंग में पम्पसेट तीन दिनों से लगातार चलने से जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिस कारण परशुराम गांव की अधिकतर चापाकलों में पानी देना बंद हो गया। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया एवं प्रशासन से की फिर भी निजी बोरिंग पंप से चलना बंद नहीं हुआ जिस से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का मांग था कि स्थानीय मुखिया द्वारा इस भीषण गर्मी में भी जल नल योजना से पानी आपूर्ति नहीं किए जाने के कारण गांव में पीने की पानी भी निकलना बंद हो गया है, तथा पशु को पिलाने के लिए भी पानी का बहुत किल्लत हो गया। जिसके कारण गुस्सा में आए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने पर उतारू हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही हथौड़ी थानाध्यक्ष बबन चौधरी एएसआई बिरेन्द्र सिंह पूरे दल बल के साथ जामा स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बावजूद प्रमुख पति राकेश महतो एवं मुखिया पति को बुलाया मुखिया पति दयानंद दास ने जल नल योजना के तहत एक माह के अंदर पानी चालू करने की आश्वासन दिया। वही 6:00 बजे सुबह से लेकर 7:00 बजे शाम तक गांव के आसपास सभी निजी पंपसेट एवं बोरिंग को चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है समस्या का हल हो जाने पर ग्रामीणों ने घंटो बाद जाम समाप्त किया। सड़क जाम स्थल पर ग्रामीणों में गुलशन खातुन, सकीला खाBतुन, हसीना खातुन, रोश्न आरा, कसोखा खातुन, बसीरन खातून, रवीना खातून, रिहाना खातुन, मो० मुस्तकीम, शमशेर, मोहम्मद गुफरान , मो0 रमज़ान आदि ने बताया तीन दिनों से पानी की समस्सया है।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।