बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में 21 सितंबर को सभी तहसीलों पर ज्ञापन सौंपा जाएंगे। जिसमे जनहित से जुड़े मुद्दों, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ मुद्दा उठाएगी। बैठक में शामिल सभी विधानसभा अध्यक्षों ने किसानों एवं नौजवानों के विषय को मुक्ता उठाने की मांग की। शहर और देहात में हो रहे सड़क पर जानलेवा गड्ढे को भी प्रमुखता से उठाए जाने की बात कही गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं मौर्य ने कहा कि कोरोना संकट काल में स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न में वृद्धि, बेहाल किसान, बेरोजगारी और ध्वस्त कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी। समाजवादी पार्टी राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकारी मनमानी, तानाशाही और ध्वस्त कानून-व्यवस्था, शिक्षा-स्वास्थ्य क्षेत्र में गड़बड़ी आदि समस्याओं पर संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने का आग्रह करेगी। कोरोना का कहर विकराल रूप धारण करता जा रहा है। भाजपा की राज्य सरकार इसकी रोकथाम में असफल साबित हुई है। इस बैठक में महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सत्येंद्र सिंह यादव, प्रोफेसर जाहिद खान, कदीर अहमद, जफर बेग, पुरुषोत्तम गंगवार, रहीस मियां, अरविंद यादव, गौरव सक्सेना, संजीव यादव, हाजी गुड्डू, एजाज शानू, आदेश यादव उर्फ गुड्डू, शमीम अहमद, बदन सिंह यादव, हरिशंकर यादव, भूपेंद्र कुर्मी, भारती चौहान एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संकल्पित होकर 21 सितंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।।
बरेली से कपिल यादव