बरेली। आल इन्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजूकेशनल, वेलफेयर सोसायटी / माँ गगां बचाओ वेलफेयर सोसायटी / महिला कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में 21 वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं महानगर युवा उपाध्यक्ष आशीष प्रधान एवं श्वेता प्रधान के संयोजन में, पीलीभीत रोड स्थित प्राचीनतम बाबा श्री विश्वनाथ मन्दिर के प्रागंण में सैकड़ों की तादात में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया।
महोत्सव में दही-हांड़ी कार्यक्रम, राधा-कृष्ण, कृष्ण सुदामा, महारास आदि झाकियों के साथ क्षेत्र के परिवारो से लगभग 12 राधा कृष्णा स्वरूप कृष्ण सुदामा, द्वारपाल आदि रुपों में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कान्हा के बाल स्वरुपो को माखन म्रिश्री का भोग लगाया गया।
मुख्य अतिथि संरक्षक सी. एल. शर्मा व अनुपम कपूर ने सभी को भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की शुभकामनाये दी। मातृ शक्ति के द्वारा भजन संध्या में भगवान श्री कृष्ण के भजनों से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। भक्ति रस में श्रद्वालुगण झूम उठे ।
कार्यक्रम अध्यक्ष डा० रजनीश सक्सेना ने सभी को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की महत्ता से अवगत कराते हुए, भगवान श्री कृष्णा का अवतरण क्यों और कैसे, बताते हुये सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। संचालन महानगर उपाध्यक्ष आशीष प्रधान एवं श्वेता प्रधान ने किया। अन्त में आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रजनीश सक्सेना, आशीष प्रधान, संजीव अवस्थी, महंत अजय शर्मा, आशुतोष तोमर, वर्षा तोमर, दिव्यांश प्रधान, नव्यांश प्रधान, रातीश सक्सेना, रजनी सक्सेना, रेनू गुप्ता, नेहा संयोग, कोपाल सिंह तोमर, पीयूष सक्सेना, धीरज कुमार, हरजीत कौर, रवि सक्सेना, सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय, अभिषेक सक्सेना, चेतन पुरी आदि उपस्थित रहे।
अन्त में आभार संरक्षक मो० नवी व वी०पी० खण्डेलवाल ने व्यक्त किया।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय