21 अप्रैल को होने वाले कौमी एकता अंतरराष्ट्रीय मुशायरा की तैयारी हुई पूरी

बिहार – वैशाली ज़िले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के तेन्दा चीकनौता पंचायत में 21 अप्रेल को कौमी एकता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अहमद अशफाक़ करीम सांसद राज्य सभा के द्वारा किया जाएगा,जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात कवीगन भाग ले रहे हैं,जिसमे वसीम बरेलवी,उमर सलीम अल ईदरूस सऊदी अरब,फरहत शहज़ाद अमेरिका,लता हया मुंबई,सरदार चरण सिंह बशर लखनऊ,मुख्य रूप से उपस्थित हो रहे हैं,कार्यक्रम को लेकर डा अहमद अशफाक़ करीम सांसद राज्य सभा के द्वारा स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायज़ा लिया,बैठक में आदिल अब्बास ने लोगो से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में 21 अप्रेल को कौमी एकता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा में भाग लेने की अपील की,कार्यक्रम के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पुरी कर ली गई है।
– नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *