20 हजार के इनामिया अन्तर्जपदीय लूट,डकैती करने वाले गैंग के सदस्य ने किया समर्पण

आजमगढ़- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ रविशंकर छवि के निर्देशन मे वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के अन्तर्गत प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक श्री राजेश उपाध्याय मय टीम तथा उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, थाना-खोराबार मय हमराह की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा वांछित अभियुक्तगण शिवानन्द चौबे पुत्र जयनाथ चौबे, निवासी-करिसा, थाना-जहानागंज, आजमगढ़, 02. पिन्टू यादव पुत्र रामकिशुन, निवासी-करिसा, थाना-जहानागंज, आजमगढ़, 03. धर्मेन्द्र यादव पुत्र अवधू यादव, निवासी-मुस्तफाबाद, थाना-जहानागंज, आजमगढ़, 04. रामानन्द यादव पुत्र शेषनाथ, निवासी-कादीपुर, थाना- थाना-जहानागंज, आजमगढ़, 05. सरवन यादव आदि जो गैंग बनाकर जनपद-इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर तथा आजमगढ़ में लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थें। जिनके सम्बन्ध में 06 मुकदमा पंजीकृत हैं की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम मे आज दिनांक-15.05.2018 को 20 हजार रूपये पुरस्कार घोषित अभियुक्त शिवानन्द चौबे पुत्र जयनाथ चौबे, निवासी-करिसा, थाना-जहानागंज, आजमगढ़ ने अपने माता-पिता के साथ एक तमंचा 315 बोर के साथ थाना-कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

रिपोर्ट-राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *