अमेठी (गौरीगंज) – जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि जनपद के शिक्षित युवक/युवतियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 20 अगस्त 2018 को रोजगार मेले का आयोजन आई0टी0आई0 में किया जायेगा। जिसमें 18 से 35 वर्ष के विभिन्न संवर्ग में आई0टी0आई0 उत्तीर्ण (तकनीकी/गैर तकनीकी) अभ्यर्थियों को सवेतन रोजगार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियां प्रतिभाग करेगीं तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को सवेतन रोजगार उपलब्ध करायेगी। इच्दुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों व दो पास पोर्ट साइज फोटो, रिज्यूम सहित जिला सेवायोजन कार्यालय गौरीगंज, अमेठी में उपस्थित हेाने का कष्ट करें। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडियट, आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन इत्यादि से उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते है। उक्त रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइड पर आनलाइन पंजीकरण अवश्य करा लें। इस कार्य हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं हेागा।
– सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी