नहीं हुआ घोषणा के बाद भी डेढ़ वर्ष में दुर्वासा ऋषि के धाम का सौंदर्यीकरण

आजमगढ़ – फूलपुर प्रदेश की योगी सरकार के डेढ़ साल पूरे होने पर बीते माह जहाँ जमकर जश्न मनाया गया और नारा दिया गया एक साल,बेमिसाल ,वहीं अब इस नारे की सच्चाई अपने आप बयाँ कर रहा है ऋषियों मे ऋषि महर्षि दुवार्षा जी का धाम। इसी धाम पर विधानसभा चुनाव के दौरान चुनावी जनसभा मे मुख्य अतिथि के रुप आये केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री महेश शर्मा ने लालगंज की सांसद नीलम सोनकर के आग्रह पर दुवार्षा धाम के सुन्दरीकरण के लिए मंच से जहाँ करीब ढाई करोड़ के पैकेज की घोषणा की। वहीं सांसद नीलम सोनकर ने भी जल्द सर्वे करवा कर निर्माण कार्य होने की बात सभा को संबोधित करते हुए कहा था और बकायदे शिलान्यास भी हुआ था । आसपास क्षेत्र के लोगों ने इस घोषणा का जमकर तारीफ की लोगों को लगा की जब दुवार्षा धाम का विकास होगा तो हम लोगो के क्षेत्र का विकास होने मे देर नहीं लगेगी। परंतु एक साल से ज्यादा का समय बीत गया और धरातल पर कुछ भी नजर नही आया। इस बीच दुवार्षा धाम पर विकास के नाम पर पाँच माह पूर्व मन्दिर परिसर मे बाउन्ड्री निर्माण के लिये जहाँ खुदाई कर के छोड दिया गया है वहीं शौचालय निर्माण भी अधूरा पड़ा है। रही बात दुवार्षा धाम की वर्तमान हालत की तो सावन माह लगने जा रहा है और समस्या हर तरफ नजर आ रही हैं। मन्दिर हो या घाट या, हो रोड ,चकरोड सब के है बद से बद्तर हाल में है । इसी बीच होगा श्रद्धालुयों का ध्यान स्नान। वही क्षेत्रवाशी बलराम तिवारी, रामचंद्र, रामसकल,अशीस ,उपेन्द्र, भृगुर्नाथ, किशोरी, अजय, दसरथ, ओमप्रकाश, दलजीत, जितेन्द्र, बबलू, अशोक आदि लोगो ने बताया कि दुवार्षा धाम पर जो विकाश कार्य पूर्व मे हुये तो वही अब भी नजर आ रहे नया निर्माण कार्य कुछ नहीं हुआ तथा सावन माह को देखते हुये धाम पर व्याप्त दुर्व्यवस्था से निजात दिलाने की मांग किया। इस सबंध में पूछे जाने पर लालगंज की भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मैने खुद कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देशित किया है कि गुणवक्ता युक्त विकास कार्य तेजी से करें इसमें लापरवाही नही। दुवार्षा धाम का विकास तेजी से चल रहा है जल्द ही पूरा हो जायेगा।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।