बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ठेकेदारी के लिए मायके से लाकर 20 हजार रुपये नही दिया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बरेली के पुराना शहर के सकलैन नगर निवासी शबीना के मुताबिक 18 साल पहले देवरनियां के रहने वाले गुड्डू से उनका निकाह हुआ था। गुड्डू कई बार दहेज में रुपये की मांग कर चुका है। आरोप है कि पति गुड्डू, जेठ कय्यूम, बाबू और ननदोई जाहिद पांच जून की शाम को कहा कि अपने भाइयों से 20 हजार रुपये लेकर आओ क्योंकि पति को ठेकेदारी करनी है। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। कुछ दिन पहले तीनों के उकसाने पर गुड्डू ने शबीना को तीन तलाक दे दिया। इन लोगों ने शबीना और उसकी बहन के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।।
बरेली से कपिल यादव