बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। उसके पास से 20 ग्राम स्मैक भी बरामद की गयी। मिली जानकरी के अनुसार सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा के मोहल्ला अहमदनगर निवासी नाजिम शेख को ब्लॉक कार्यालय के पास मौजूद तिराहे से गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है।पुलिस पूछताछ मे उसने बताया कि फरीदपुर के एक अज्ञात व्यक्ति से उसने स्मैक खरीदी थी। वह नेशनल हाइवे पर ट्रक चालको, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र मे घूम घूमकर बेचता है। जब उसे स्मैक खरीदने का ग्राहक मिल जाता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर नाजिम शेख कस्बा से फरार चल रहे शातिर स्मैक तस्कर का गुर्गा बताया जा रहा है।
बरेली से कपिल यादव