195 वाहनों का काटा गया चालान: 62 हज़ार बसूला गया शमन शुल्क

*दो पहिया चार पहिया प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड सायलेंसर पर हुई कार्यवाही

गोरखपुर । यातायात पुलिस का एक्शन लगातार जारी है सड़को पर मोडिफाइड सायलेंसर प्रेशर हॉर्न लगा कर चलने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस इन दिनों सख्त नज़र आ रही है एसएसपी डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक यातायात रामसेवक गौतम ने आज शहर के अलग अलग स्थानों पर बड़े स्तर पर अभियान चला कर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो को कड़ी चेतावनी करने का इशारा दे दिया है एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित यातायात पुलिसकर्मियों के साथ ट्रांसपोर्टनगर चौराहे, नौषड़ चौराहे, खजांची चौराहे, बरगदवा आदि स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के अंतर्गत दो पहिया चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वालो वाहनों के चालान काटे गए दर्जनों चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म उतरवाई गयी जुर्माना काटा गया सड़को पर फर्राटा भरने वाले तेज़ हॉर्न लगा कर चलने वालों को भी नही बख्स गया सभी को घेराबंदी करके पकड़ा गया एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्यवाही की गई साथ ही मोडिफाइड सायलेंसर लगा कर सड़को पर चलने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करते हुए बाइक्स से मोडिफाइड सायलेंसर उतरवाए गए और चालान काटा गया जितने भी लोगो के मोडिफाइड सायलेंसर और प्रेशर हॉर्न उरवाये गए उन सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि अगर दुबारा प्रेशर हॉर्न मोडिफाइड सायलेंसर के साथ पड़के गए तो और कड़ी कार्यवाही की जाएगी कुछ लोग जो गतल दिशा में अपने वाहनों को खड़ा किये थे या चला रहे थे उनपर भी चलाना की कार्यवाही की गई इस तरफ पूरे जनपद में कुल 195 वाहनों का चालान काटा गया वही 65 वाहनों से 62 हज़ार रुपये शमन शुल्क वसूला गया एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम ने बताया है कि पूरे जनपद में यातायात पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है जो लोग भी यातायात नियमों का उलंघन करते हुए पाये जायेगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।