19 सितंबर को निकलेगी श्री गणेश शोभा यात्रा


*श्री गणेश भक्त उच्च कोटि के सनातनी गणवेश में होंगे- राजू खंडेलवाल

बरेली। श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में  श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में 19 तारीख को ऐतिहासिक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन होगा। शोभा यात्रा की भव्यता 38 वर्ष   टूटेगा।  बरेली के रोटरी  भवन में आयोजित श्री गणेश उत्सव समिति की बैठक में यह जानकारी अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि  यातायात बाधित न हो, यातायातभी  सुरूप से चलता  रहे। डा विनोद भारद्वाज ने कहा कि इस बार शोभायात्रा में युवा पीढ़ी की भागीदारी अधिक होनी चाहिए, युवाओं को सनातन धर्म के बारे में जागरूक किया जाए। अजय राज शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा में गणेश भक्त बहुत सुंदर सनातनी गणवेश में होंगे। महिलाओं के लिए विशेष चुनरी की व्यवस्था की गई है। बैठक में पांच दिवसीय गणेश उत्सव के कार्यक्रम की चर्चा करते हुए अक्षय गॉड ने बताया कि 18 सितंबर को 5:30 बजे आनंद आश्रम में गणेश जी की स्थापना होगी, 19 सितंबर को शोभा यात्रा निकलेगी। 20 सितंबर को 108 शिवलिंग का पूजन होगा, 21 सितंबर को पूजन, भजन संध्या और झांकियां का प्रदर्शन होगा। 22 सितंबर को श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन होगा। बैठक में विशाल मेहरोत्रा ने बताया कि पूरे बाजार में शोभायात्रा का व्यापारी बंधुओ द्वारा जगह-जगह भव्य स्वागत किया जाएगा। आशु अग्रवाल ने बैठक में सुझाव दिया के सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने के लिए युवा पीढ़ी से सम्पर्क किया जाए। इसको लेकर  प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए, प्रतियोगिता में युवा पीढ़ी भाग ले और सनातन धर्म के बारे में जो युवा सार्थक विचार रखें उन्हें पुरस्कृत भी किया। राजू खंडेलवाल ने अपने अध्यक्ष की भाषण में कहा कि इस बार शोभायात्रा में श्री गणेश भक्त उच्च कोटि के सनातनी गणेश में होंगे ,साथ में राष्ट्रीय स्तर की झांकियां होगी। इस अवसर पर मोनू पांडेय,जीतू देवनानी, विशाल मेहरोत्रा,अमित भारद्वाज कैलाश शर्मा पवन जायसवाल सुनील खंडेलवाल रतन  शर्मा ,पंकज अग्रवाल ,पार्षद शशि गौतम,पराग अग्रवाल और  रवि बूवना आदि ने सार्थक विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *